-->

AMAZONE SALE

Black Marketing of Oxygen in Indore: 10 हजार रुपये का आक्सीजन सिलिंडर, वसूल रहे 55 हजार

Black Marketing of Oxygen in Indore: 10 हजार रुपये का आक्सीजन सिलिंडर, वसूल रहे 55 हजार

 

Black Marketing of Oxygen in Indore: 10 हजार रुपये का आक्सीजन सिलिंडर, वसूल रहे 55 हजार  

Black Marketing of Oxygen in Indore: 10 हजार रुपये का आक्सीजन सिलिंडर, वसूल रहे 55 हजार




Black Marketing of Oxygen in Indore। रेमडेसिविर के बाद आक्सीजन सिलिंडर की भी जमकर कालाबाजारी हो रही है। कोरोना संक्रमण में एक ओर जहां लोग जान गंवा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इन सबसे परे भारी मुनाफाखोरी और कालाबाजारी में जुटे हैं। दो महीने पहले तक जो आक्सीजन सिलिंडर आठ से 10 हजार रुपये में मिल जाता था, अब इसके 55 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। पीथमपुर व सांवेर रोड पर कुछ उद्योग सिलिंडर बनाने का काम करते रहे हैं लेकिन इनमें से अधिकांश ने काम बंद कर दिया है। अब कुछ लोग 30 हजार रुपये तक जमा करवाकर सिलिंडर किराए से दे रहे हैं। पीथमपुर के विक्रेता रोहन मिश्रा ने बताया, कारीगर घर जा चुके हैं। इसलिए सिलिंडर नहीं बन पा रहे। 47 लीटर सिलिंडर 55 से 60 हजार व 32 लीटर के 30 हजार रुपये में बिक रहे हैं। दो महीने पहले तक 47 लीटर सिलिंडर आठ से 10 हजार में मिल जाते थे।

Corona Vaccination in Indore: स्लाट खुलने के इंतजार में वैक्सीन लगवाने वाले, दूसरे डोज वाले भी हो रहे हैं परेशान indore news today in hindi 

एक दिन का किराया 1000 रुपये

शहर में कुछ लोग सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं लेकिन इसके लिए 30 हजार रुपये तक डिपाजिट करने पड़ रहे हैं और रोजाना एक हजार रुपये तक किराया अलग देना पड़ रहा है। दवा बाजार में फ्लो मीटर चार हजार रुपये तक में मिल रहे हैं।

कंसंट्रेटर के दाम भी बढ़े

पांच लीटर कंसंट्रेटर की कीमत करीब 45 हजार रुपये है, लेकिन बाजार में यह 70 से 80 हजार रुपये में बेचे जा रहे हैं।

0 Response to "Black Marketing of Oxygen in Indore: 10 हजार रुपये का आक्सीजन सिलिंडर, वसूल रहे 55 हजार"

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट